नवापुर की प्रधान सुनीता सिंह की अनोखी पहल,अपने गांव के लोगों का खुद कर रही थर्मल स्क्रेनिग

जौनपुर।जिले के नवापुर ग्राम सभा की महिला प्रधान सुनीता सिंह ने कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए अतुलनीय प्रयास शुरु की है। गांव में पहले स्वच्छता की मुहिम चली, फिर महामारी से बचाव के लिए घर,घर जाकर लोगों को जागरुक किया गया। मास्क और हैंड सेनिटाइजर लोगों में वितरित किया गया। अब थर्मल स्क्रेनिग खुद कर रही है यदि तापमान सामान्य है तो ठीक है यदि ज्यादे है तो स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सूचित कर रही है।अब तक इस गांव में लगभग 600 लोगों की थर्मल स्क्रेनिग हो चुकी है। प्रधान प्रतिनिधि अजय सिंह पप्पू ने कहां कि थर्मल स्क्रेनिग प्रवासियों, और ग्रामीणों का किया जा रहा है।प्रयास है गांव के प्रत्येक व्यक्ति का थर्मल चेकिंग किया जाय। कहां कि जागरूकता ही कोरोना महामारी से बचाव है।मास्क लगाकर,सोशल डिस्टेंसिग का पालन करके इस महामारी के संक्रमण को रोका जा सकता है। खुद बचे, औरों को बचाये,कोरोना संक्रमण को रोके और गांव बचाये।