जौनपुर।पूर्व प्रधानमंत्री व किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को पुण्यतिथि पर भारत देश के लोगों ने याद किया और भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर लोकदल के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम दुबे ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि चौधरी जी का व्यक्तित्व और कृतित्व सदैव किसानों के लिए समर्पित रहा।कहां कि कोरोना काल में जब देश संकट से जूझ रहा हो ऐसे मे जरुरत मंदों की सेवा करना ही चौधरी जी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। नोकरा, नेवढिया निवासी श्री दुबे शुक्रवार को स्व.चरण सिंह की पुण्यतिथि अवसर पर सीएलसी के महिला स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बनाये हुए एक हजार मास्क को खरीदा और ग्रामीण क्षेत्रों में जरुरत मंदों को घर,घर जाकर वितरित करने की बात कहीं।साथ ही उन्होंने कहां कि जनपद की महिला समूहों को आत्म निर्भर बनाने की जिम्मेदारी सभी की है।उन्होंने केन्द्र में पंजीकृत केरारबीर,राधारानी, कृष्णा आदि महिला समूहों से मास्क खरीदकर खुशी का अनुभव किया। इस अवसर पर जौनपुर पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष शशि मोहन सिंह छेम,शैलेश दुबे, पुस्तक बिक्रेता संघ जिला अध्यक्ष रामदयाल द्विवेदी,राधाकृष्ण शर्मा, राजीव पाठक,उषा राय आदि लोग उपस्थित रहे।
कोरोना संकट काल में जरुरत मंदों की सेवा करना ही पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को है सच्ची श्रद्धांजलि,लोकदल