जफराबाद बसपा प्रभारी ने जरुरत मंद लोगों में बांटे खाद्यान्न,सामाजिक दूरी बनाकर रहने की लोगों को दी नसीहत

जौनपुर।जिले के जफराबाद विधानसभा के बसपा प्रभारी डा.जेपी सिंह ने जरुरत मंदों में खाद्यान्न वितरित किये और लोगों को उचित सामाजिक दूरी बनाकर जीवन, यापन करने की बात कहीं। कहां कि स्वच्छता को अपनाकर कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है।वैश्विक महामारी से बचाव करने मे ही सबकी भलाई है। हाथों को साबुन से बार,बार धुले। मास्क लगाये रंखे। बहुत जरुरी हो तो ही घर से बाहर निकले।ज्यादा से ज्यादा समय घर पर ही व्यतीत करे।बताया गया है कि श्री सिंह राजेपुर,सिरकोनी,  ( पाली) जलालपुर आदि छेत्रो में जरुरत मंदों को आटा, चावल,दाल,तेल आदि का सहयोग किये।उनके साथ संदीप सिंह,राजीव नागर,रमेश शाहनी,मैनेजर नागर,आशीष सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल मिश्र